Loading...
अभी-अभी:

जन-औषधि केन्द्र में स्कूली बच्चे को दी गई एक्पायरी दवाई, कलेक्टर ने केंद्र को सील करने का दिया निर्देश

image

Nov 18, 2019

लक्ष्मीकांत बंसोड : स्थानीय मॉडल छात्रावास में रहने वाला एक बच्चा अपने साथी के साथ  इलाज कराने डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आया। जहां डांक्टर ने इलाज के बाद उसे कृमी व खुजली की दवाई जन औषधि केन्द्र से लेने को कहा। गरीब छात्र जन औषधि केन्द्र पहुंचा तो उसे औषधि केन्द्र में 70 रूपये की दवाई दी गई मगर उक्त दवाई एक्सपायर थी।

बच्चे ने बताया की मैं अपने हॉस्टल पहुंचा तो दवाई देखी तो वह एक्सपायरी हो चुकी थी। गनीमत यह रही की बच्चे ने यह दवाई खाई नहीं थी वरना कुछ भी हादसा हो सकता था। वहीं इस मामले की जानकारी होने पर कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि एक्सपायरी दवाई देना बड़ी लापरवाही व गलत बात है ऐसा नहीं होना चाहिए। कलेक्टर रानू साहू ने जन औषधि केन्द्र को तुरंत बंद कराने निर्देश तहसीलदार डौंडी को दे दिया है। 

वही मामले मे डौंडी  बी एम ओ नरेन्द्र ठाकुर कहते है की जन औषधि केंद्र डौंडी द्वारा एक्सपायरी दवाई दिए जाने मामले में क्षेत्रीय एडीएम आने वाले है। ऐसी सूचना प्राप्त हुआ है, मामले पर कोई भी कार्रवाई उच्च प्रशासनिक अधिकारी ही करेंगे।