Loading...
अभी-अभी:

अभनपुर में चौबीसों घंटे नियम विरुद्ध तरीके से रेत का अवैध उत्खनन, राजस्व विभाग का मिल रहा समर्थन

image

Mar 13, 2019

आस्तिक मानिकपुरी : अभनपुर विधानसभा के ग्राम कुम्हारी में पिछले 10 दिनों से चौबीसों घंटे नियम विरुद्ध तरीके से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रेत के इस खेल में खनिज और राजस्व विभाग की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।

एनजीटी के नियमानुसार रेत का उत्खनन केवल मानव श्रम से वह भी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक किया जाना है, लेकिन कुम्हारी में 4-4 चैन माउंटेन मशीनों से रेत का उत्खनन कर सैंकड़ों ट्रक रेत का रोजाना परिवहन किया जा रहा है। इससे रेत माफिया तो रोजाना लाखों रुपए कमा रहा है, लेकिन नदी का अस्तित्व समाप्ति की ओर है। रेत माफिया द्वारा ग्राम के दर्जन भर युवकों को रेत घाट के किनारे बिठाया गया है, जिससे अगर कोई प्रेस रिपोर्टर इस काले खेल को बेनकाब करने घाट की ओर जाय तो उसे मारपीट कर भगाया जा सके।

दूसरी ओर आरंग एसडीएम विनायक शर्मा से इस संबंध में कथन लिए जाने का प्रयास करने पर उन्होंने कोई भी कथन देने से इंकार कर दिया। जिले के कलेक्टर को इन सभी बातों की जानकारी दे दिए जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।