Loading...
अभी-अभी:

अंतागढ़ टेपकांड मामले में एसआईटी टीम ने मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी से की पूछताछ शुरू

image

Jan 31, 2019

ओम शर्मा : अंतागढ़ टेपकांड मामले में गठित एसआईटी टीम जांच शुरू करते हुए मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी से पूछताछ की गई। कल ही एसआईटी ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था और 4 बजे आने को कहा था तो फिरोज सिद्दीकी ठीक 4 बजे सेंट्रल क्राइम ब्रांच अपने वकील के साथ पहुंचे। 4 बजे से शुरू हुई पूछताछ लगभग साढ़े 8 बजे तक चली। यानी फिरोज सिद्दीकी से एसआईटी टीम जे साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की।

बता दें कि पूछताछ के बाद फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि अंतागढ़ टेपकांड में जो नाम वापसी हुई उस संबंध में पूछताछ हुई। एक-एक पहलू एक एक बिंदु पर जांच चल रही है उनकी, इसलिए इतना लंबा पूछताछ हुआ इसमे और भी समय लिया जाएगा। इसमे कुछ प्रूफ है वो साफ हो जाएगा। अभी इनको कोई सामान नही दिया गया है क्योंकि इन्होंने कोई जानकारी नही दी थी और एक दो दिन के अंदर जो रेकॉर्डिंग है इनको दे दिया जाएगा।

मेरे वकील का सुझाव था तो जान का खतरा है इस पर लिखित में देंगे बड़ा मामला है संदेह बना रहता है। वही फिरोज सिद्दीकी के वकील ने कहा कि मुख्य गवाह है इनके साथ मे असुरक्षा हो गयी या लापरवाही हो गयी तो प्रभाव पड़ सकता है। मैं अपने क्लाइंट की सुरक्षा की मांग करता हूं। बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड काफी चर्चित मामला था इसमे खरीद फरोख्त की बात सामने आई अब एसआईटी टीम इस मामले में और गवाहों से भी पूछताछ करेगी।