Loading...
अभी-अभी:

लोरमी ब्लॉक में नहीं हैं शव वाहन, सर्वदलीय मंच ने वाहन के लिए एकत्रित किए दो लाख रूपये

image

Aug 7, 2018

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी ब्लॉक में शव वाहन नही होने के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए शासन स्तर से किसी तरह की कोई पहल नही हो रही है जिसे देखते हुए लोरमी के सर्वदलीय मंच ने पहल करते हुए करीब दो लाख रूपये एकत्रित कर लिए है। 

आपको बता दें लोरमी नगर में सामाजिक कार्य करने के लिए व्हाट्सअप में एक सर्वदलीय मंच का ग्रुप बनाया गया जिसमें नगर के प्रतिष्ठित लोगो के साथ साथ  व्यापारी,जनप्रतिनिधि और अधिकारी वर्ग के लोग शामिल है जिसके माध्यम से लोरमी नगर में सामाजिक सरोकार के कार्य कराए जा रहे हैं।

शव वाहन की कमी को देखते हुए बनाया ग्रुप
इसी कड़ी में सर्वदलीय मंच में शव वाहन की कमी को देखते हुए चर्चा की गयी तो ग्रुप के सभी सदस्यों ने स्वस्फूर्त शव वाहन के लिए राशि देने की पहल की जिसका परिणाम ये हुआ की आज ग्रुप के सदस्य और अन्य लोगो के माध्यम से करीब दो लाख रूपये एकत्रित कर लिए गए है। 

सर्वदलीय मंच की मुहिम
इस मुहीम में दिलचस्प बात ये रही की सर्वदलीय मंच की इस मुहीम में लोरमी नगर के व्यापारी जनप्रतिनिधियो के अलावा बिलासपुर से लोरमी में व्यापार करने आने वाले लोगो ने भी स्वस्फूर्त इस मुहीम में अपना योगदान दिया और शव वाहन के लिए राशि दी। वहीं इस पहल को लोरमी बीएमओ ने भी अच्छी पहल बताई और कहा कि इस पहल के माध्यम से जो शव वाहन खरीदा जायेगा उससे जंगल क्षेत्र के लोगो को ज्यादा फायदा होगा। 

मृतकों के परिजन निजी गाड़ियों को लेते हैं किराए पर
लोरमी क्षेत्र में जहाँ भी किसी तरह की घटना या दुर्घटना से मौत होती है तो उसका पोस्टमार्टम लोरमी में कराया जाता है जिसके बाद शव को ले जाने की सुविधा नही है जिससे मृतकों के परिजन निजी गाड़ियों को किराए पर लेते है जिसके एवज में निजी गाड़ियों के मालिक को मोटी रकम देनी पड़ती है लेकिन शव वाहन के हो जाने से इस तरह की परेशानी नही होगी। वहीं लोरमी के लोकल और बिलासपुर से आये व्यापारियों ने भी इस पहल को सराहा।