Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालय में दूरदराज से आ रहे छात्र रिजल्ट और अंकसूची के लिए परेशान

image

Oct 4, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रों का रिजल्ट और अंकसूची तैयार करने वाली एजेंसी भले ही बदल दी गई हो लेकिन छात्रों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है दूरदराज से आ रहे छात्र आज भी अपनी अंकसूची डिग्री और करेक्शन को लेकर सेल में परेशान होते देखे जा सकते हैं पिछले 3 सालों से कोलकाता की एक कंपनी छात्रों का रिजल्ट अंकसूची और डिग्रियां तैयार कर रही थी लेकिन लगातार छात्रों की शिकायतें और करेक्शन की भरमार को लेकर कार्य परिषद ने ऐसे एजेंसी का ठेका बदलने को मंजूरी दी थी।

2 दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं के रिजल्ट रुके

इसके बाद अब कुलाधिपति के निर्देश के बाद नागपुर की एक कंपनी को यह काम ठेके पर दिया गया है लेकिन कंपनी दिसंबर से अपना कार्यभार संभाल लेगी। लेकिन इससे पहले करीब 2 दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं के रिजल्ट अंकसूची और डिग्री पुरानी कंपनी कोलकाता की कंपनी को तैयार करना है जो अभी तक मुस्तैदी से काम नहीं कर रही है काम समेटने के आसार के बीच कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या भी घटा दी है जिससे छात्रों की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ गई है।

छात्र लगा रहे विश्वविद्यालय के अफसरों के चक्कर

एनएसयूआई लंबे अरसे से छात्रों की समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रही है लेकिन वर्तमान कंपनी के कार्य करने के तरीकों को लेकर आंदोलन छेड़ने की बात कर रही है वहीं छात्र अपनी परेशानी को लेकर विश्वविद्यालय के अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं विश्व विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि पुरानी कंपनी पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह समय पर छात्रों के रिजल्ट और अंक सूचियां तैयार करें यदि ऐसा नहीं करेगी तो उसके खिलाफ भुगतान भी रोका जा सकता है।