Loading...
अभी-अभी:

अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही महानदी को पुनर्जीवित करने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली नगर ​में रैली

image

Jan 31, 2019

प्रवीण साहू : राजिम में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही महानदी को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने आज गाँधी पुण्यतिथि के अवसर पर राजिम के पड़ोसी शहर गोबरा नवापारा में स्कूली छात्र-छात्राओं ने समूचे नगर में रैली निकाली। महानदी बचाओ अभियान समिति के नेतृत्व में नगर के 8 विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं गाँधी चौक पहुंचे, जहां 1952 से स्थापित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महानदी को बचाने का संकल्प लेते हुए समूचे नगर में जागरूकता रैली की शुरुआत की गई।

बता दें कि रैली में शामिल छात्र-छात्राएं अपने हाथों में महानदी बचाने संबंधी विभिन्न तख्तियां लिए हुए थे और रास्ते भर महानदी को बचाने और पूर्व स्वरूप में लाने की अपील करते रहे। छात्र-छात्राओं ने सरकार से अपील की कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कुम्भ के नाम पर महानदी में पाटे गए लगभग 9-10 फुट मुरुम को निकालकर महानदी को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाए, ताकि इस वर्ष बरसात में आने वाली बाढ़ का पानी महानदी में पर्याप्त मात्रा में भर सके। बता दें कि वर्तमान भूपेश बघेल सरकार द्वारा इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला के लिए महानदी में मुरुम की जगह रेत की सड़क बनवाई जा रही है, लेकिन महानदी में पहले से जमा 9-10 फुट मुरुम को बाहर निकालने के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है।