Loading...
अभी-अभी:

तालाब के भूमि निर्माण को लेकर उठा बवाल, श​हरवासी कर रहे विरोध प्रदर्शन

image

Jan 31, 2019

विकास सिंह सोलंकी : इंदौर जिला कोर्ट का पिपलियाहाना तालाब की भूमि को बनाने का विवाद आए दिन सुर्खी बटोर रहा है, कुछ दिन पूर्व शहर वासियों ने तालाब को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था वहीं अब वकील भी इसके निर्माण में आ गये है।

दरअसल वकीलों के अनुसार हाई कोर्ट और जिला कोर्ट के बीच इतनी दूरी वकीलों और उनके पक्षकारो  के लिए परेशानी बनेगी इसके साथ ही जिला कोर्ट का निर्माण करवाने में बहुत पैसा खर्च हो जाएगा। इसको देखते हुए इंदौर के वकीलों ने आज एक बार फिर इसके विरोध के अपने विचार रखे वकीलों ने अनुसार इससे कम राशि में आधुनिक जिला कोर्ट का निर्माण इसी भूमि पर हो सकता है। दरअसल जिला कोर्ट के आसपास के विभागों को अपनी जमीन मिल चुकी है जिसपर 100 करोड़ से कम लागत में कोर्ट बनाने की बात कही है।