Loading...
अभी-अभी:

रमन सिंह लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों के दौरे पर, बीजेपी की ओर से खुद संभाली कमान

image

Nov 3, 2018

रामेश्वर मरकाम :  छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में बीजेपी की ओर से खुद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुनाव के प्रचार-प्रसार की कमान संभाली हुई है यही वजह है कि रमन सिंह लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलो की धुआंधार दौरा कर रहे है। बता दें कि गुरूवार मुख्यमंत्री धमतरी जिले के सिहावा और धमतरी विधानसभा पहुंचे थे लेकिन दोनो जगह भाजपा की प्रत्याशी भीड जुटा पाने मे नाकाम साबित रही दोनो जगह के चुनावी सभा मे महज गिनती के लोग ही मौजूद रहे।

सीएम सबसे पहले बेलरगांव मे आयोजित चुनावी सभा को सीएम ने संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी पिंकी शिवराज शाह को जिताने जनता से आर्शीवाद मांगा। वही बेलरगांव मे सभा के दौरान सीएम डाॅ रमन सिंह ने कांग्रेस को आढे हाथो लेते हुऐ कहा कि सिहावा विधानसभा की कांग्रेस उम्मीदवार पैराशूट प्रत्याशी हैं। 

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अब देश मे सिर्फ 6 प्रतिशत कांग्रेस बची है और इस चुनाव के बाद देश मे कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा तो वही दूसरी सभा सीएम रमन सिंह ने धमतरी विधानसभा में लिया जहा शहर के एकलव्य खेल मैदान रखा गया। जहां धमतरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने जनता से आर्शीवाद मांगा।

इस दौरान सीएम डाॅ रमन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब और अंतिम छोर मे बसे लोगो तक सरकार की तमाम योजनाओं को पहुंचाया और प्रदेश के विकास के लिये भाजपा की सरकार ने कोई कोर कसर नही छोडा। प्रदेश में इन 15 सालो मे हुऐ विकास के मुद्दो के दम पर चैथी बार प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनाने की बात सीएम ने कही।