Loading...
अभी-अभी:

बागियों ने बिगाडा खेल, राजनीतिक पार्टियों को डाल रहे मुश्किल में

image

Nov 2, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में बागियों ने राजनीतिक पार्टियों को मुश्किल में डाल दिया है, तमाम राजनीतिक पार्टियां भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा करें मगर बागियों ने इन पार्टियों का पूरा खेल बिगाड दिया है, सभी पार्टियां इनकी काट ढूंढने में लग गयी है।

गरियाबंद जिले में जैसे जैसे नामांकन भरा जा रहा है, राजनीतिक पार्टियों से बागी निकलकर सामने आने लगे है, सत्तारूढ़ भाजपा हो या फिर कांग्रेस या जोगी कांग्रेस सभी पार्टियों में बागियों की एक लंबी लाईन गरियाबंद जिले में देखने को मिल रही है, यही नही इन बागियों में से कुछ तो नामांकन दाखिल करके चुनावी मैदान में भी कुद चुके है, भाजपा की बात की जाये तो राजिम विधानसभा से रामूराम साहू और बिन्द्रानवागढ विधानसभा से वरिष्ठ नेता रामरतन मांझी पार्टी से बगाबत कर चुके है, और दोनो ने नामांकन फार्म खरीदकर चुनाव लडने की ईच्छा जाहिर कर दी है, कांग्रेस का हाल भी कुछ ऐसा ही है, बिन्द्रानवागढ विधानसभा से पूर्व विधायक औंकार शाह पार्टी से बगावत करके गोंडवाना पार्टी से चुनाव लडने का ऐलान कर चुके है, छजंका भी इस मामले में पीछे नही है, राजिम से भुनेश्वर निषाद और बिन्द्रानवागढ से शीला ठाकुर पार्टी लाईन से हटकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की ताल ठोक चुके है।

बागी भले ही खुलकर मैदान में कुद चुके हो, मगर राजनीतिक पार्टियां अभी भी बागियों के खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नही है, बल्कि अंदरुनी तौर पर बागियों को मनाने की कौशिश में जुटी है, सभी पार्टियों ने अपने बागियों को मनाने की रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है।

राजनीतिक पार्टियां अपने बागियों को मनाने में कामयाब होती है या नही और बागियों से उनकी पार्टी को कितना नफा नुकसान होता है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा मगर फिलहाल बागियों ने तमाम राजनीतिक पार्टियों का खेल जरुर बिगाड दिया है।