Loading...
अभी-अभी:

50 साल से बिजली आने का इंतजार कर रहे ग्रामवासी, फिर भी नही आई बिजली

image

Nov 2, 2018

मध्यप्रदेश की सरकार 24 घण्टे बिजली देने के दावे कर रही है लेकिन प्रदेश में आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां लोग बिजली आने का इंतजार करते करते जवानी से बुढ़ापे तक पहुंच गए। लेकिन बिजली अभी भी इनके गांव में नही पहुंची। दरअसल अटेर क्षेत्र के समन्ना पंचायत की कुंअगढ  गांव की आवादी एक हजार है यह गांव बिजली घर से करीब 4 किलोमीटर दूर गांव बसा लेकिन इस गांव के लोग पचास साल से बिजली आने का इंतजार कर रहे है।

लेकिन गांव में बिजली नही पहुँच सकी वही गांव में बिजली विभाग द्वारा लोगो को बिल हर महीने थमा दिए जाते है जब कि गांव में न खम्बे लगे न बिजली की लाइन। बिल हर महीने भेजा जा रहा है इस गांव में बिजली न पहुंचने की वजह से विकास में सबसे पीछे है आज भी गांव के लोग लालटेन जलाकर रातभर अपने घर को उजाला करते है।

यही वजह है गांव के लोग इस वर्ष फिर अंधरे मे दीवाली मनाएंगे गांव के लोग मोबाइल तक चार्ज करने तक के लिए बाजार जाते है इस गांव में आने वाले तमाम् नेता घूम चुके है लेकिन बिजली की सुध आज तक किसी नेता ने नहीं ली।