Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली में श्रमिकों को मिला रोजगार, वरदान साबित हुई "मनरेगा योजना"

image

May 25, 2020

संदीप सिंह ठाकुर : मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत सारधा में शासकीय उद्यान रोपणी है। जहां लॉकडाउन के दौरान भी 25 से 30 श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत पिछले दो माह से रोजगार मिल रहा है। आपको बता दें कि एकतरफ पूरा देश कोरोना की चपेट में है तो दूसरी तरफ श्रमिकों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। ऐसे में लॉकडाउन के बीच जिले के शासकीय उद्यान रोपणी सारधा में श्रमिकों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना वरदान साबित हो रही है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे श्रमिक
बता दें कि श्रमिकों के द्वारा उद्यान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, सैनेटाइजर और मास्क लगाकर सिंचाई, निंदाई और भूमि समतलीकरण का काम किया जा रहा है। जहां रोजाना 25 से 30 श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार मिल रहा है। वहीं इस मौके पर श्रमिक देव प्रताप राजपूत ने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी इस संकट की घड़ी में दो महीने से मनरेगा योजना के तहत उद्यान में कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते बेहतर आय के साधन के साथ मेहनत की कमाई समय पर उनके बैंक खाते में आ जाती है। जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी हुई है।

सड़क बनाने के कार्य में जुटे श्रमिक
वहीं इसको लेकर शासकीय उद्यान रोपणी सारधा के अधिक्षक रणवीर सिंह नरवरिया ने बताया कि उद्यान में लॉकडाउन के दौरान भी मजदूरों को रोजगार मिल सके इसको ध्यान में रखते हुए मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को कराया जा रहा है। इसके तहत रोज 25 से 30 श्रमिक भूमि समतलीकरण का कार्य कर रहे हैं तो 12 श्रमिक ऐसे भी हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर सड़क बनाने के कार्य में लगे हुए हैं।