May 25, 2020
ऋषिकेश शर्मा : कैलारस (मुरैना) में शराब तस्कर लॉकडाउन में भी शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश भर में हर जगह इसकी तस्करी बदस्तूर जारी है। बता दें कि, शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कैलारस थाना प्रभारी अविनाश राठौड़ ने एक टीम गठित की है।
बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, कैलारस पुलिस को मुखबिर तंत्र से ये सूचना मिली थी कि, प्लेटिना बाइक सवार दो शराब तस्कर सुल्तान रजक व दीपू सिकरवार शराब की बड़ी खेप क्षेत्र में ख़फाने जा रहे हैं तो पुलिस ने बाइक सवार तस्करों का पीछा कर उसे दबोच लिया। वहीं बाइक चालक दीपू चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
शराब माफियाओं पर जारी रहेगी कार्रवाई
आरोपियों पर आबकारी एक्ट 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और साथ ही उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी अविनाश राठौड़ का कहना है कि क्षेत्र में शराब माफियाओं पर कार्यवाही इसी प्रकार जारी रहेगी।