Loading...
अभी-अभी:

विक्षिप्त महिला पर जानलेवा हमला, महिला का हाथ फ्रेक्चर

image

Sep 18, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी में लगातार गुनाहों के ग्राफ बढ़ते जा रहे हैं पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी यहाँ गुनाहों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। कल रात भी राजधानी में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जहाँ पुराने निगरानी बदमाश रवि साहू और उसके गुर्गों द्वारा एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर जानलेवा हमला किया गया और जब पास में ही उपस्थित एक युवक द्वारा महिला को बचाने की कोशिश की गई तो रवि साहू और उसके गुर्गों ने मिलकर उस युवक के साथ भी मारपीट की।

जिसके बाद युवक ने इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दी, शिकायत पर से कोतवाली पुलिस ने रवि साहू और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला कालीबाड़ी के पास स्थित गणेश पंडाल के पास खड़ी थी। 

बताया जा रहा है की यहाँ के गणेश उत्सव कोतवाली थाने के निगरानी बदमाश रवि साहू और उसके गुर्गों के द्वारा ही प्रति वर्ष संचालित की जाती है इस बार भी उन्ही के द्वारा ही इस गणेश उत्सव में तैयारियां की गई है। बताया जा रहा है की विक्षिप्त महिला को इनके द्वारा बार बार समझाया गया की वो यहाँ पास खड़ी ना रहे, लेकिन वो महिला नहीं मानी और उनके पांडाल के कुछ सामानों को इधर उधर करने लगी। जिसके बाद वहां उपस्थित रवि साहू और उनके गुर्गों द्वारा महिला की पिटाई कर दी गई, बताया जा रहा है की इस पिटाई से विक्षिप्त महिला का एक हाथ भी फ्रेक्चर हो गया।

महिला को मार खाते देख जब वहां पास में ही खड़ा एक युवक महिला को बचाने के उद्देश्य से पहुंचा तो आरोपियों ने मिलकर युवक की भी पिटाई कर दी जिसके बाद युवक ने इसकी सुचना कोतवाली पुलिस को दी। शिकायत पर से पुलिस ने मामले में शामिल दो आरोपी रवि साहू और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही है बता दें की आरोपी रवि साहू के खिलाफ पुर्व मे भी दर्जनों मामले कोतवाली थाने में दर्ज हैं।