Sep 17, 2018
हेमंत शर्मा : इस गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अनूठी ऊर्जा और उल्लास से भरपूर एक विशेष आयोजन का साक्षी बना। इसके अंतर्गत सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर आधारित पांच दिन व पांच रात लम्बे एक अद्भुत सेमिनार ने 101 घंटे की रिकॉर्ड अवधि को पार कर 'लॉन्गेस्ट स्पीच मैराथन बाय टीम ऑफ टू' का नया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। यह कीर्तिमान वीआईपी रोड स्थित निरंजनदास धर्मशाला में स्थापित हुआ।
आज 'लॉन्गेस्ट स्पीच मैराथन (100 घंटे से अधिक समय की) बाय टीम ऑफ टू' (डॉ. अनिल गुप्ता व डॉ. अजय शेष)के जरिये छत्तीसगढ़ का नाम एक बार फिर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखवाने के पश्चात् इस आयोजन का भव्य समापन समारोह 'हेल्थ थीम' पर आधारित शानदार सांस्कृतिक संध्या द्वारा किया गया, इस प्रकार आज अपनी तरह का पहला हॉलिस्टिक हेल्थ कार्निवाल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
हॉलिस्टिक हेल्थ कार्निवाल के तहत लायन क्लब शिखर ने स्वस्थ दुनिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं के बीच जानकारी के प्रसार के इरादे से महिलाओं के लिए इंटर-क्लब गतिविधियां आयोजित की। इस अवसर पर महिलाओं के लिए कैंसर पर एक विशेष सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें संजीवनी हॉस्पिटल के ख्यात कैंसर विशेषज्ञ डॉ. ने कैंसर जागरूकता के संबंध में विस्तार से बताया. इसी कड़ी में जेसीआई मेडिको से सक्षम मार्गदर्शन में मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प भी आयोजित किया गया, जिसमें रायपुर के दूरस्थ क्षेत्रों से भी आये करीब 3000 मरीजों ने कान-नाक-गला, दांत, आँख, न्यूरो, हड्डियों, शुगर, ब्लड प्रेशर, पेडियाट्रिक, बॉडी मॉस इंडेक्स तथा अन्य कई जांचों का निशुल्क लाभ लिया। इसके अंतर्गत शहर के ख्यात डॉक्टरों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन की भावना से निशुल्क परामर्श तथा जांचें उपलब्ध करवाईं।
गिनीज़ बुक में कीर्तिमान दर्ज कराने के बाद डॉ. अनिल गुप्ता, डायरेक्टर श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल एवं पॉज़िटिव हेल्थ ज़ोन ने कहा-'छत्तीसगढ़ को गौरवपूर्ण उपलब्धि दिलाने के हमारे लक्ष्य को पूरा होते हुए देखना, मेरे लिए बहुत ही विशेष क्षण है. हमने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है और दुनिया के समक्ष नए कीर्तिमान को रचा है. 'छत्तीसगढ़ सबले बढ़िया' (छतीसगढ़ सबसे बढ़िया है) यह बात एक पुनः सही साबित हुई है, इस बीच कई चुनौतियाँ आईं लेकिन हमने मुस्कुराकर, सफलतापूर्वक उन सबको पार कियाअपने नाम के साथ एक और उपलब्धि जोड़ने के बाद डॉ. अजय शेष ने कहा-'यदि आप अपने दिल के कहे का अनुसरण करते हैं तो हमेशा उस स्थान पर पहुंच सकते हैं जहाँ आप पहुंचना चाहते हैं।
जब हमने इस काम को शुरू किया तो मैं निश्चिन्त था कि एक साथ एक टीम के रूप में हम इस प्रयास को सफल बनाएंगे। पूर्व में दो बार गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा एक बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की उपलब्धि हासिल करने के बाद, ये पांच दिन मेरे लिए बहुत खास थे यह चौथी उपलब्धि है और आगे भी सिलसिला जारी रहेगा। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी डॉ. विनय जायसवाल, डॉ. सुनील माल तथा डॉ. चारुदत्त कलमकार भी बने जो रिकॉर्ड बनने के दौरान पूरे समय दोनों डॉक्टरों का हौसला बढ़ाने और उन्हें सहयोग देने के लिए उनके साथ खड़े रहे। सायकोन्यूरोबिक्स के अन्वेषक डॉ. बी. के. चंद्रशेखर भी इस क्षण की प्रमाणिकता पुष्ट करने के लिए इस अवसर पर उपस्थित रहे। हॉलिस्टिक हेल्थ कार्निवल श्री गणेश विनायक आय हॉस्पिटल द्वारा प्रेरणाप्राप्त था।








