Loading...
अभी-अभी:

भानूप्रतापपुर तहसील में आम जनता के लिए बढ़ी मुसीबत, आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण

image

Jul 23, 2019

आर.के. दुबे : भानूप्रतापपुर तहसील में आधार कार्ड बनवाने के लिए आम जनता को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। राज्य शासन ने राशन कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड को आवश्यक किए जाने के बाद आम जनता का दबाव तहसील कार्यालय में बढ़ गया है। 

बता दें कि रोज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दिनभर तहसील प्रांगण में इधर-उधर भटकते देखे जा सकते हैं। इस मामले की जानकारी के लिए तहसीलदार आनंद राम नेताम से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ तहसील परिसर में बहुत लग गई है। यह बात सही है परंतु भानुप्रतापपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पोस्ट ऑफिस में भी आधार कार्ड बनाए जाते हैं। परंतु इनके द्वारा इस समय आधार कार्ड बनाना बंद कर दिया गया है। जिससे आधार कार्ड बनाने वाले तहसील कार्यालय पर निर्भर हो गए हैं। इसीलिए हमने आधार कार्ड का बनाने का काम छुट्टी के दिनों में भी और देर रात तक जारी रखा है जनता को हर सम्भव सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।