Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः जीवाजी विश्वविद्यालय की कैंटीन में खाने में कीड़े मिलने की शिकायत

image

Jul 23, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय आये दिन सुर्खियों में बने रहता है। कभी हड़ताले, कभी नारेबाजी, कभी किसी बात पर तो कभी किसी बात पर। अब एक नया मुद्दा आ गया जीवाजी विश्वविद्यालय की कैंटीन में खाने में कीड़े मिलने की शिकायत के बाद एनएसयूआई ने जेयू में जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कैंटीन पहुंचकर वहां पर तालाबंदी की और कीड़े युक्त खाने को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों को खिलाने पहुंचे।

एनएसयूआई छात्र संगठन ने कैंटीन का दूषित खाना लेकर जेयू के अधिकारियों के पास पहुंचे

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में बनी कैंटीन में खाना खाने से कुछ छात्राओं की तबीयत खराब होने की शिकायत मिली थी। छात्राओं की ओर से की गई शिकायत में कैंटीन में खराब खाना दिए जाने की बात कही गई थी। जिसको लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने कैंटीन में दूषित खाना परोसने का विरोध करते हुए कैंटीन में ताला जड़ दिया और वहां से कीड़े युक्त खाना लेकर जेयू के अधिकारियों के पास पहुंचे और उन्हें यही खाना खिलाने का आग्रह किया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कैंटीन का खाना नहीं खाया। कैंटीन के खाने पर एनएसयूआई के हंगामे के बाद जेयू प्रबंधन अब कुलसचिव के नेतृत्व में चीफ वार्डन की बैठक बुलाने की बात कह रहा है और जल्द दूषित खाना परोसने वाली कैंटीन के मामले में ठोस निर्णय निकाला जाएगा।