Jan 7, 2017
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों को लेकर अभी से ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुट गए हैं। कभी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले अजीत जोगी ने जब से अपनी नई पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का गठन किया है तब से राजनीतिक दलों को जोगी का डर सताने लगा है।
भले ही कैमरे में कुछ और ही कहें, लेकिन अजीत जोगी की नई पार्टी बाकि पार्टियों का समीकरण बिगाड़ने में लग गई है। खुद अजीत जोगी चार दिवसीय बस्तर दौरे पर पहुंच रहे हैं। अजीत जोगी बस्तर के अलग-अलग जिलों में सभा करेंगे. वे नगरनार में एनएमडीसी को निजीकरण को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे. अजीत जोगी के दौरे को लेकर भाजपा के कद्दावर मंत्री केदार कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा कि अजीत जोगी के आगमन को लेकर भाजपा के अंदर किसी प्रकार की हलचल नहीं है। डर है तो केवल कांग्रेस को है और इसी कारण कांग्रेस ने अपनी बैठक तेज कर दी है. नुकसान होगा तो केवल कांग्रेस को ही होगा.वैसे कांग्रेस का कहना है कि अजीत जोगी से डर भाजपा को ही है और बस्तर में आने वाले नेताओ की जानकारी जुटाने में भाजपाई लग जाते हैं. अजीत जोगी के बस्तर दौरे से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।