Loading...
अभी-अभी:

मंत्रीमंडल गठन के बाद पहली बार नवनिर्वाचित विधायक द्वारिकाधीश यादव का बागबाहरा में प्रथम नगर आगमन

image

Dec 26, 2018

निमिष तिवारी : मंत्री मंडल के गठन के बाद आज पहली बार खल्लारी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक द्वारिकाधीश यादव का बागबाहरा में प्रथम नगर आगमन हुआ। खल्लारी विधानसभा के पचेड़ा गांव से विधायक का स्वागत प्रारंभ हुआ। मामाभाचा, हाड़ाबंद, ओंकारबन्द, खल्लारी, बी.के. बाहरा और पतेरापाली होते हुए करीब 15 किलोमीटर तक समर्थकों ने विधायक द्वारिकाधीश यादव का आतिशी स्वागत किया।

इस दौरान दूर दूर से आये लोगों का हुजूम नवनिर्वाचित विधायक के स्वागत के लिए सड़क पर उतर पड़ा। बागबाहरा में विधायक ने झलप चौक, दुर्गा मंदिर, मंडी मोड़, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय, स्टेशन चौक, बस स्टैंड और गुरुनानक चौक में विभिन्न संगठनों और समुदायों के लोगों का आभार जताया और स्थानीय दुर्गा मंदिर में पूजा-पाठ कर क्षेत्र के विकास की कामना की।

इस दौरान विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि खल्लारी विधानसभा के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही क्षेत्र में सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ, किसान और बेरोजगार के लिए काम करेंगे। विधायक ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर कहा कि कहीं कोई नाराजगी की नहीं है और इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि शपथ ग्रहण के 2 घंटे बाद किसी पार्टी ने अपना वादा पूरा किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले वो मुख्यमंत्री है जिसने वो कर दिखाया जो भाजपा ने 15 सालों में नहीं किया।