Dec 11, 2019
दुलेंद्र कुमार पटेल : केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार में दर्जनों कोल माइंस पावर प्लांट के वाहनों के आवाजाही से गारे पेलमा तमनार-रायगढ़ सड़क जर्जर हो चुकी है लेकिन शासन प्रशासन व कंपनियों द्वारा मरम्मत नहीं करायी जा रही है।जिससे क्षेत्रवासियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ट्रेलर मालिक संघ तमनार द्वारा 10 दिसम्बर को ट्रांसपोर्टिंग कार्य उपलब्ध एवं गारे पेलमा सेक्टर से रायगढ़ तक सड़क जीर्णोद्वार हेतु कलेक्टर रायगढ़, एसडीएम घरघोड़ा, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी तमनार को ज्ञापन सौपा गया है। 15 दिसम्बर तक शासन द्वारा समस्या का समाधान नही होने पर कोल परिवहन अवरुद्ध चक्का जाम कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
पांच मुख्य मांगे
ज्ञापन में पांच मुख्य मांगे रखी गई है जिसमें गारे पेलमा के सभी सेक्टरों में स्थानीय लोगों को रोजगार एवं ट्रांसपोर्टिंग का कार्य मुहैया कराएं। यहां के गाड़ी मालिकों को स्थानीय कार्य ना होने के कारण बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग द्वारा कोल परिवहन गाड़ियों में कई नई नियमों का संशोधन कर जुर्माना में बढ़ोतरी किया गया है लेकिन गारे पेलमा से रायगढ़ क्षेत्र तक रोड बहुत ही जर्जर एवं खराब हो चुका है जिसका किसी प्रकार से जीर्णोद्वार नहीं हो रहा है जिससे गाड़ियों की मेंटेनेंस में लागत बहुत अधिक हो रहा है।
क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी परेशानी
रोड टैक्स भुगतान करने के बावजूद खराब रोड पर गाड़ियां चला रहे हैं साथ ही क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बाहर की गाड़ियों एवं ट्रांसपोर्टरों द्वारा स्थानीय वाहन मालिकों का रोजगार छीना जा रहा है जैसे अंबुजा सीमेंट का कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में स्थानीय लोगों को नहीं दिया गया है इसका विरोध करते हैं। ऑक्शन में प्राप्त कोल माइंस शुरू होने पर ट्रांसपोर्टिंग रोजगार मुहैया कराया जाए।