Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः सूने मकान में अवैध रूप से शराब बनाने का चल रहा था काम, 40 लीटर स्प्रिट, 70 लीटर कच्ची शराब जब्त

image

Dec 11, 2019

दुर्ग सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बोरसी भाठा पैराडाईज कॉलोनी के एक सूने मकान में अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य चल रहा था। सूचना मिलने पर दुर्ग एएसपी रोहित झा, सीएसपी विवेक शुक्ला, टीआई राजेश बागड़े के नेतृत्व में कार्यवाही कर तीन लोगों को हिरासत में लिया हैं। बोरसी क्षेत्र के इस सूने मकान में अवैध रूप से शराब का जखीरा बरामद करते हुए 40 लीटर स्प्रिट, 70 लीटर कच्ची शराब भी पुलिस ने जब्त की है।

पुलिस की कार्यवाही जारी

सूने मकान में पुलिस ने कार्यवाई कर आरोपियों को माल सहित मौके से गिरफ्तार किया। पढ़े लिखे लोग भी आजकल जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अपनाते हैं शॉर्टकट। ऐसे ही पकड़े गए 3 आरोपियों में जो मास्टर माइंड है वो मूलत: बिहार का इंजीनियर है। साथ ही उसके साथी जो पकड़े गये वो दोनों स्थानीय युवक बताए जा रहे हैं। मौके से बरामद स्प्रिट से 45 लाख की शराब बनाने का दावा किया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान खाली बाटल एवं पैकिंग मशीन भी बरामद होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस की कार्यवाही जारी है।