Loading...
अभी-अभी:

108 खराब होने से मरीजों के परिजनों को हो रही परेशानी, ऑटो व प्राइवेट वाहनों से आने जाने को मजबूर

image

Aug 8, 2018

संतोष राजपूत : डोंगरगढ़ में आपातकालीन सुविधा 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था पिछले कुछ दिनों से ठप्प होने की वजह से मरीजों के परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, परिजनों को पैसे देकर प्राइवेट एम्बुलेंस में मरीज को जिला अस्पताल ले जाना पड़ रहा है।

ऐसा ही मामला कल सामने आया जब वार्ड नम्बर 23 के 25 वर्षीय युवा को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जिसे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल ​रिफर कर दिया गया पर आपातकालीन एम्बुलेंस 108 नही होने पर परिजनों को माँ बम्लेश्वरी हॉस्पिटल से एम्बुलेंस मंगा कर मरीज को ले जाना पड़ रहा है जिसके कारण मरीज को इलाज में भी देरी हो रही है।

108 नही होने से मरीजो आॅटो, प्राइवेट गाड़ियोें पर आते जाते नजर आए। जब इन सब प्रश्न का जवाब आॅन ड्यूटी सहायक चिकित्सा अधिकारी टी एल देवांगन से पूछा तो उन्होंने कुछ भी जानकारी नही होने की बात कही, वहीं सरकारी अस्पाल के एम्बुलेंस चालक से पूछा तो उन्होंने भी जवाब देने की बजाय जानकारी नही होने की बात कह कर 108 के चालक से पूछने की नसीहत दे डाली।

जब हमने 108 के नही होने की जानकारी ली तब पता चला कि 108 शनिवार से खराब पड़ी है उसकी जानकारी किसी ने भी कैमरे के सामने से कहने से इनकार कर दिया। जब हमने 108 डायल किया तो नम्बर मौजूद नही होने की जानकारी मिली वही मुख्य चिकित्सक अधिकारी बी पी एक्का से फोन पर बात करनी चाही तो उनका नम्बर स्विच आॅफ आया।