Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर जिले में एसटी-एससी बिल को लेकर धारा 144 लागू

image

Aug 8, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा :  9 अगस्त के कथित बंद को लेकर एहतियातन जिले में 8 अगस्त से 13 अगस्त तक धारा 144 लागू रहेगी। सोशल मीडिया सहित शहरभर को पुलिस और प्रशासन ने सर्विलांस पर लिया है। अतिरिक्त फोर्स से लेकर जरूरी संसाधन भी मंगवा लिए गए हैं। इंटरनेट बंद करने को लेकर उच्च स्तर पर बात की जा रही है और जिसके तहत शहर में जैमर भी लगाए जा सकते है। जहां जरा सी भी गडबड़ हुई ,कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

9 अगस्त के कथित बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारियां कर लीं हैं। दरअसल कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने 9 अगस्त को कथित भारत बंद संबंधी अफवाहों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा है, कि एहतियात बरतते हुए शहर में किसी तरह के धरना,प्रदर्शन व जुलूस की अनुमति नहीं रहेगी। एहतियातन सभी वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया एवं विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की निगरानी भी रखी जा रही है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा हम सब मिलजुलकर ऐसे प्रयास करें, जिससे जिले में अमन-चैन व आपसी भाईचारा कायम रहे। दरअसल बीती 2 अप्रेल को  एसटी-एससी बिल को लेकर किये गए भारत बंद के दौरान ग्वालियर जिले के साथ-साथ संभाग भर में जमकर उत्पाद मचा था। जिसमें 9 लोगों की जान चली गयी थी। ऐसे में पुलिस ने पहले से निपटने के लिए सारे इंतेजाम पुख्ता कर दिए है। वहीं पुलिस ने भी 2 अप्रेल के उपद्रव को पूरे प्रदेश में हवा देने वाले दलित नेता लाखन बौद्ध को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।