Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग का 108वां वर्षगांठ समारोह, सांसद बघेल ने सुपोषण आहार वितरण का किया शुभारंभ

image

Oct 26, 2019

चंद्रकांत देवगन - धनतेरस पर सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग ने कल अपना 108वां वर्षगांठ मनाया। इस अवसर पर शिशुवती माताओं व किसानों को बड़ी सौगात देते हुए किसानों को 1 करोड़ 62 लाख लाभांश वितरण किया गया। वहीं शिशुवती माताओं के लिए सांसद बघेल ने सुपोषण आहार वितरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, वैशाली नगर के भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन समेत तीन जिलों के किसान व बैंक के सदस्य शामिल हुए।

सुपोषण योजना में सहभागिता देने वाली देश की पहली संस्था

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शासन की महत्वाकांक्षी सुपोषण योजना में सहभागिता देने वाली देश की पहली संस्था बन गई है। देश के टॉप 10 सहकारी बैंक की सूची में शामिल दुर्ग जिला सहकारी बैंक ने अपने CSR मद से शासन के साथ मिलकर कुपोषण मुक्ति अभियान में अपनी भूमिका निभाई। इस अभियान में दुर्ग, बालोद व बेमेतरा जिले के 3600 शिशुवती माताओं से जुड़े इस योजना का शुक्रवार को स्थानीय मानस भवन में सांसद विजय बघेल ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पाटन, साजा व डौंडी ब्लाक की शिशुवती माताओं को औपचारिक रुप से जैविक पोषण आहार का कीट वितरण किया। इसके अलावा समारोह में दुर्ग, बालोद व बेमेतरा जिला को पांच-पांच लाख पोषण आहार के लिए चेक वितरण किया। वहीं 182 सहकारी समितियों को 1 करोड़ 62 लाख 16 हजार रुपये के लाभांश बांटे गए।

गर्भवती माताओं को सुपोषण आहार के तहत भोजन भी कराया गया

कार्यक्रम में महिला बाल विकास द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण आहार के तहत भोजन भी कराया गया जिसे सांसद विजय बघेल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन व विधायक विद्यारतन भसीन ने अपने हाथों से खाना परोसा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत महिला बाल विकास मंत्री, प्रभारी मंत्री मो. अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे आमंत्रित थे पर कुछ अपरिहार्य कारणों से शासन के मंत्री व मुख्यमंत्री नही पहुंच सके इस पर दुर्ग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि हमने अतिथियों को निमंत्रण दिया था वे किसी कारणवश नही आ पाए भविष्य में हम कुपोषण के खिलाफ साथ मिलकर काम करने को तैयार है।