Loading...
अभी-अभी:

परीक्षा केंद्र पर छात्रों और परिजनों ने किया जमकर हंगामा, परीक्षा केंद्र का किया घेराव

image

Apr 3, 2018

दसवीं ओपन परीक्षा के दौरान शंकरगढ़ के परीक्षा केंद्र में छात्रों और परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। दरअसल छात्रों का आरोप है कि सामूहिक नकल कराने को लेकर उनसे पैसा लिया गया था। वहीं पैसे लेकर नकल नहीं कराने से तकरीबन 9 सौ परीक्षार्थियों और वहां मौजूद परिजनों ने परीक्षा केंद्र शंकरगढ़ का घेराव कर दिया।

बता दें​ कि आज परीक्षा केंद्र में हुए हंगामे ने ओपन परीक्षा की पोल खोल कर रख दी है, दरअसल इन दिनों प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ओपन की 10 वी और 12 वी परीक्षा चल रही है जिसमें बलरामपुर जिले में चीटिंग करने का खेल खेला जा रहा है परीक्षार्थियों से फार्म भरने के निर्धारित शुल्क 12 सौ 75 रुपये की जगह उनसे पांच-पांच हजार रुपये लिए जा रहे है वो भी पास करने की गारंटी के साथ मतलब सामूहिक नकल कराने का सीधा ठेका लेने का काम चल रहा है।

जिले भर में ओपन परीक्षा के लिए 10 सेंटर बनाये गए है जिसमें 10वी और 12वी के कुल 11 हजार 601 परीक्षार्थी पतिक्षा दे रहे है और इनसे फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क चार गुना ज्यादा लिया जा रहा है अब आप अंदाजा लगा लीजिये की जिले भर के परीक्षा केंद्र प्रभारी कैसे मालामाल हो रहे है और इस कमाई का एक मोटा हिस्सा अधिकारियों के जेब तक पहुंच रहा है, वहीं आज छात्रों और परिजनों ने हंगामा करके इसकी पोल खोल कर रख दी है।

अपने जेब से रकम खर्च करने के बाद भी जब छात्रों को नकल करने का मौका नही मिला तो परिक्षार्थी और नकल कराने पहुंचे परिजनों को ठगा सा महसूस हुआ और उनका गुस्सा फूट पड़ा क्योंकि यहां के परीक्षार्थियों से रकम राजपुर परीक्षा केंद्र के प्रभारी ने ली था और इनका सेंटर शंकरगढ़ पड गया तो भला यहां का परीक्षा केंद्र प्रभारी इन्हें क्यों नकल करने देगा, इसी के चलते यह हंगामा खड़ा हो गया।