Loading...
अभी-अभी:

आज से शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, हिन्दी के साथ अंग्रेजी का पेपर

image

Feb 14, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी विशिष्ठ के पेपर संग शुरू हो गई। सुबह 9 से 12:15 बजे तक परीक्षा हुई। दूसरे शिफ्ट में नवमीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। दोनों का टाइम टेबल एक साथ ही तय किया गया है। 27 फरवरी तक नौवीं -ग्यारहवीं का अंतिम पर्चा होगा। 9वीं-11वीं की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 से 4:30 बजे रखा गया है। पांचवीं-आठवीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी। इस बीच स्कूल स्तर की दूसरी परीक्षाएं भी आयोजित कर ली जाएंगी। अफसरों का कहना है कि पांचवीं- आठवीं की परीक्षा की तैयारी जिस तरह से की जा रही है, आने वाले सालों में नतीजे का पैटर्न भी बदला जा सकता है।

बारहवीं की यह है समय सारणी

14 फरवरी - प्रथम भाषा (विशिष्ट) हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू

16 फरवरी- द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, सिंधी, पंजाबी आदि

18 फरवरी -पर्यावरण

21 फरवरी - अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, एलीमेंट एनीमल हसबेंड्री आदि

23 फरवरी - भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, डांसिंग, स्टेनो टायपिंग, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, होमसाइंस

27 फरवरी - इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंट्स ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, साइंस फॉर मैथ्स एंड एग्रीकल्चर

01 मार्च - भूगोल

03 मार्च - गणित

04 मार्च - कंप्यूटर एप्लीकेशन

06 मार्च- वाणिज्यिक गणित

8 मार्च- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र आदि

9 मार्च- संस्कृत एवं संस्कृत विशिष्ट