Loading...
अभी-अभी:

तंत्र मंत्र और अंधविश्वास के चरम पर बैतूल आदिवासी अंचल

image

Feb 14, 2017

बैतूल। आदिवासी अंचल में तंत्र मंत्र और अंधविश्वास चरम पर है। इस ओर शासन और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। आम लोगों में जागरुकता का आभाव है। कभी ढोंगी बाबा का कहर तो कभी झांड फूंक और अब मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मामला उस समय सामने आया जब एक तांत्रिक ने शमशान में मासूम की बली देने का प्रयास किया था। लोगों ने बलि का कारण पूछा तो पता लगा कि बच्चे के बिमारी का भूत प्रेत हटाना है। लोगों का कहना है कि शमशान का नजारा देखने से लग रहा था कि बलि देने की पूरी तैयारी तांत्रिक ने पहले से कर रखी थी। पीपल के पेड़ के नीचे चल रही तंत्र क्रिया की भनक जब आस-पास के लोगों को लगी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के आने पर भी तांत्रिक की क्रियांए चलती रही। मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बच्चे के साथ परिजन और तांत्रिक को हिरासत में लिया है। वहीं चौकीदार की माने तो आए दिन ऐसे अनुष्ठान शमशान में होते रहते हैं।