Loading...
अभी-अभी:

सड़क हादसे में स्कूल वैन में सवार 15 बच्चे घायल, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने का आरोप

image

Feb 25, 2019

आशुतोष तिवारी- जगदलपुर शहर में हुए कल एक सड़क हादसे में स्कूल वैन में सवार 15 बच्चे घायल हो गए। जिसमें दो बच्चों को सर पर चोट आई है। वहीं अन्य बच्चों को मामूली चोट आई। घटना उस वक्त हुई जब डीपीएस स्कूल की वैन बच्चों को घर छोड़ने निकल रही थी। इसी दौरान सामने जा रहे स्कूल बस को स्कूली वैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार बच्चों को चोटे आई हैं। सभी बच्चों को एंबुलेंस की मदद से जगदलपुर में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां 3 बच्चों को भर्ती करने के साथ अन्य बच्चों को मामूली चोट आने से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने का लगाया आरोप

3 बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दो बच्चों को सर पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि स्कूली वैन की क्षमता 9 बच्चों की है, लेकिन प्रबंधन द्वारा हमेशा 15 से 20 बच्चों को वैन में बैठाया जाता है। कई बार बच्चों द्वारा स्कूल के डायरेक्टर को शिकायत करने के बावजूद भी इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जिसकी वजह से आज का हादसा हुआ है। इधर स्कूल के डायरेक्टर ने अपनी गलती स्वीकार न करते हुए बच्चों को मामूली चोटें आने की बात कह रहे हैं। वहीं क्षमता से अधिक बच्चों को वैन में सवार करने के सवाल पर ड्राइवर और कंडक्टर की गलती बता रहे हैं। फिलहाल स्कूल के डायरेक्टर ने बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की बात कही है।