Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर बीजेपी के युवा मोर्चा का डीआईजी ऑफिस पर प्रदर्शन

image

Feb 25, 2019

विकास सिंह सोलंकी- प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर कल बीजेपी के युवा मोर्चा ने इंदौर डीआईजी ऑफिस पर घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से बहसबाजी भी की और बेरिगेड पर खड़े होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं एएसपी को ज्ञापन देने की जिद पकड़ युवा मोर्चा दो घंटे तक डीआईजी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते रहे। इंदौर एएसपी रूचि वर्धन मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पुलिस प्रशासन को धमकी तक दे डाली कि अगली बार अगर पुलिस प्रशासन ने उनकी अनदेखी की तो वह चक्का जाम तक कर देंगे।

प्रदेश पुलिस और प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे, कहा अगली बार नज़रअंदाज किया तो रोड़ पर करेंगे चक्काजाम  

दरअसल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर बीजेपी के युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जमकर इंदौर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और बेरिगेड पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की हल्की फुलकी झड़प भी हुई। वहीं इंदौर एएसपी द्वारा  दो घंटे बाद ज्ञापन लेने आने पर इंदौर विधानसभा तीन के विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय भड़क उठे। उन्होंने पुलिस को धमकी भरे शब्दों में नसीहत दे डाली कि अगली बार अगर पुलिस ऐसी अनदेखी की तो वह उग्र प्रदर्शन और चक्काजाम कर देंगे। वहीं इंदौर एएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर बीजेपी के युवा मोर्चा ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। इंदौर में पिछले दिनों हुये अपराधों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें आश्वस्त किया गया है कि अपराधियों को किसी भी तरह से नहीं बक्शा जाएगा।