Loading...
अभी-अभी:

तखतपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत  2014-2019 तक 17 बच्चों की गुमशुदगी दर्ज, 9 बच्चों को ढ़ूढ़ने में मिली सफलता

image

Feb 6, 2019

अभिषेक सेमर - बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत  2014 से 31 जनवरी 2019 तक 17 बच्चो की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें नाबालिक बच्चों की गुमसुदगी का मामला दर्ज था इसमें तखतपुर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मात्र एक महीने में ही 9 बालिकाओं को खोजकर मामलों को निराकृत कर लिया है इन बच्चों में 9 मामलों का निराकरण कर गुमशुदगी दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

टीम बनाकर किया काम

बता दें कि थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से अपने माता पिता से नाराज होकर या पैसे के लालच के झांसे में आकर बाहर चले गए थे मामले में टीम लगातार पतासाजी  में लगी हुई थी इस संबंध में एसपी अभिषेक मीना के निर्देश में टीम लगातार काम करते रही हैं उसी के मद्देनजर यह सफलता हासिल हुई है गौरतलब है कि ऑपरेशन अभियान तलाश 05 के तहत बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में 17 बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराया गया था।

लगातार प्रयासों के कारण मिले बच्चे

इस दौरान तखतपुर पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी उसी दौरान 17 बच्चों में 9 बच्चों को तखतपुर पुलिस दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है वहीं बच्चों को सुपुर्द करने पर माता पिता के चेहरे में काफी मुस्कान खुशी देखी  गई जब गुमसुदा दस्तयाब बच्चों के परिजनों से बातचीत की गई तो परिजनों ने बताया कि हम लोग उम्मीद छोड़ चुके थे लेकिन तखतपुर पुलिस लगातार प्रयासों के कारण आज हमारे बच्चों का घर वापसी हुआ है।