Feb 8, 2019
प्रेम सिंह लोधी – जबलपुर के जनपद पंचायत, शहपुरा भिटौनी, अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत, ग्राम घुँसौर में गाँव के बाहरी ओर से कच्ची रास्ता थी जिसे आगें और भी गांवों को जाता ये रास्ता जिसका निर्माण कार्य के लिये शासन की ओर से ठेकेदार को ठेका दिया गया जो ठेकेदार जबलपुर निवासी बताया गया है इस ठेका को पी.डव्लू.डी. के अंतर्गत दिया गया है निर्माण कार्य करने के लिये जिसमे ठेकेदार और पी.डव्लू. डी. के अधिकारी मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं।
मिट्टी मिलावटी रेत लगाकर कर रहे निर्माण
वहीं बैठकर पी.डव्लू.डी. जबलपुर के अधिकारी, सी.पी. कोस्टा, उपयंत्री, ये सड़क का कार्य करवा रहे है जैसे ही हमारे संवाददाता ने वहाँ जाकर कैमरे में कैद की रोड और अधिकारियों की तस्वीर तो सभी के होश उड़ गये फिर होना क्या था, जब रोड निर्माण की जानकारी ली तो कुछ का कुछ बताने लगे, उपयंत्री ने बताया कि ठेका है 1 करोड़ 75 लाख रुपये का इस रोड की लंबाई है 200 मीटर की और वही 3 किलोमीटर का निर्माण होने का भी बताया है।
गाँव वालों ने लगाए गंभीर आरोप
जब ठेकेदार बब्बू सिंह से भी फोन पर पूछा तो आनन फानन में बोले सही मटेरियल लगाया जा रहा है और मैं अपने कर्मचारियों से पूछता हूं। इतना भ्रस्टाचार हो रहा है मिट्टी मिलावट रेत लगाई जा रही है और कम सीमेंट लगाया जा रहा है इस घुँसौर गाँव वालों ने भी गंभीर आरोप लगाये और कहा है कि इनके ऊपर कार्यवाही होना चाहिये।