Loading...
अभी-अभी:

जाँजगीर चाँपाः गांजा तस्करी करते हुये 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 क्विंटल 22 किलो गांजा किया गया जब्त

image

Jan 6, 2020

रवि गोयल – पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुये 2 तस्करों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 2 क्विंटल 22 किलो गांजा सहित एक स्कार्पिओ वाहन जब्त की गई। मिली जानकारी के अनुसार, उड़ीसा से गांजा लेकर दोनों तस्कर मध्य प्रदेश में खपाने जा रहे थे। जांजगीर पुलिस को उड़ीसा पासिंग नम्बर की गाड़ियों से गांजा तस्करी होने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए अपने मुखबिर लगा रखे थे। पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिला कि, उड़ीसा पासिंग नम्बर की स्कार्पियो वाहन में उड़ीसा से कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर मध्यप्रदेश में खपाने जा रहे हैं।

स्कार्पियो वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर की जा रही थी तस्करी

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उड़ीसा पासिंग नम्बर की नंबर प्लेट लगाए स्कार्पियो वाहन को रोका और तलाशी ली, तो पुलिस को वाहन के अन्दर 222 पैकेट में दो क्विंटल बाइस किलो गांजा वाहन के अन्दर से मिला, जिसका बाजार मूल्य लगभग 13 लाख रूपये है। तस्करों द्वारा स्कार्पियो वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी किया जा रहा था। पामगढ़ पुलिस ने गांजा और स्कार्पियो वाहन दोनों को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश रहने वाले हैं। आरोपी अजय सिंह मध्यप्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला है, वहीं दूसरा आरोपी शहबाज अहमद मध्यप्रदेश के बुढ़ार का रहने वाला है।