Loading...
अभी-अभी:

तीन और पॉजिटिव कोरोना संक्रमितों को रायपुर एम्स भेजने की तैयारी

image

Apr 17, 2020

कोरबाः जिले के कटघोरा से तीन और पॉजिटिव कोरोना के मरीज मिलने की पुष्टि एम्स ने की है। इसमें 2 महिला और एक पुरुष है। कोरबा स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना संक्रमितों को रायपुर एम्स भेजने की तैयारी चल रही। आज ही एम्स से 6 मरिजो को डिस्चार्ज किया गया है। कटघोरा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 27 हुई। कोरबा जिले में 28 पॉजिटिव हुए, जिसमें से 13 एक्टिव केस, 15 कोरोना पीड़ित एम्स में इलाज के बाद स्वस्थ हुए।

318 कोरोना संदिग्धों की जांच जारी

इससे पहले छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10 रह गई थी। गुरुवार दोपहर के बाद 6 पॉजिटिव मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज किया गया। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विलेंस इकाई ने गुरुवार 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक कोरोना के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 5519 संभावितों की पहचान कर सैम्पलिंग की जा चुकी है। इनमें 5168 के परिणाम निगेटिव मिले हैं। वहीं 318 की जांच जारी है।