Loading...
अभी-अभी:

17 राज्यों के 27 जिलों में बीते 14 दिनों से कोई कोरोना संक्रमित मामला नहीं

image

Apr 17, 2020

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 941 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 12 हजार 759 हो गई है। वहीं अब तक इस वायरस से 420 लोगों की जान जा  चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि 1514 लोग कोरोना वायरस से ठीक होने में सफल भी रहे हैं। वहीं देश के 325 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है और 17 राज्यों में 27 जिले ऐसे हैं जहां बीते 14 दिनों से कोई कोरोना संक्रमित मामला नहीं आया है।

फील्ड एक्शन, उनके नियंत्रण और कंटेनमेंट से संबंधित हुये हैं काम

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी इस लड़ाई में अब तक ग्राउंड स्तर पर किए गए ऐक्शन के तहत 325 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है। हमारी मृत्यु दर यदि 3.3 प्रतिशत है, जबकि जो लोग अब तक ठीक हुए हैं, उसका फीसद 12.02 के लगभग है। उन्होंने बताया कि ऐसे जिले जहां पहले कोरोना के मामले सामने आए थे, लेकिन फील्ड एक्शन, उनके नियंत्रण और कंटेनमेंट से संबंधित जो काम हुआ है, उसके तहत पुडुचेरी में माहे एक ऐसा जिला है जहां बीते 28 दिनों से कोई पॉजिटिव मामला दर्ज नहीं किया गया है।