Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः3 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, वाहन और 70 नग साल की चिरान लकड़ी भी जब्त

image

Oct 21, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 3 लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन लकड़ी तस्करों के पास से तस्करी में उपयोग किये जा रहे वाहन और 70 नग साल की चिरान लकड़ी जब्त की गई है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बलरामपुर वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि वन परिक्षेत्र बलरामपुर के बीट केरता में रात्रि में अवैध चिरान परिवहन की जा रही है। वन विभाग को जानकारी मिलने पर तत्काल आर एस श्रीवास्तव रेंजर बलरामपुर एवं रामानुजगंज की संयुक्त टीम वाहन की घेरा बंदी कर मध्यरात्रि में लकड़ी लोड वाहन को पकड़ने का प्रयास किया। फॉरेस्ट की टीम को देखकर तस्कर भागने लगे।

आरोपियों के खिलाफ लगाई गई भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्न धाराएं

रेंजर ने बताया कि हमारे द्वारा टीम को दो भागों में बांट दिया गया था। जिसके बाद सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे। मौके पर फॉरेस्ट की टीम को देख वाहन वहां से भागना शुरू कर दिया जिसके बाद वाहन का पीछा करना पड़ा। चालक द्वारा वाहन को मुख्य मार्ग से हटा कर अन्य मार्ग से ले जाने का प्रयास किया गया, परन्तु टीम ने इसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए कंचननगर रामानुजगंज में 70 नग चिरान सहित पिकअप वाहन क्रमांक JH 03 L 3613 को धर दबोचा। जिसमें मौके से 1 आरोपी फरार हो गया 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोटरकी के जंगल से पेड़ों की कटाई कर चिरान बनाकर लाया जाता है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है एवं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वन विभाग के रेंजर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इनके खिलाफ या पहला मामला है। इससे पहले इनके खिलाफ कोई और मामला दर्ज नहीं है। अभी जांच जारी है, जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इनका कितना बड़ा गिरोह इनके साथ काम कर रहा है। जिले में लगातार वन विभाग के द्वारा तस्करों पर लगाम कसने की कोशिश की जा रही है लेकिन इन पर लगाम कसने में विभाग असफल नजर आ रहे हैं।