Loading...
अभी-अभी:

कारोबारियों से 300 करोड़ रुपए की ठगी कर फरार हुए दंपत्ति आखिरकार फसे पुलिस के शिकंजे में

image

Aug 2, 2018

हेमंत शर्मा - कारोबारियों से 300 करोड़ रुपए की ठगी कर फरार हुए दवा कारोबारी नवजीत टुटेजा और उसकी पत्नी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गए पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर की सूचना के आधार पर की है पुलिस के मुताबिक रायपुर शहर के लगभग 150 से अधिक लोगो से रुपये लेकर फरार हो गए आरोपियों के विरुद्ध सिविल लाइन में 2 तेलीबांधा के एक ठगी का मामला दर्ज है मामला इनके खिलाफ चेक बाउंस के मामलो में अलग अलग न्यायालयों से दर्जन भर से अधिक स्थाई वारंट भी जारी है पिछले एक सालो से स्थान बदलकर कर निवास कर रहे थे साथ ही आरोपियों ने 300 से अधिक अलग अलग बैंको के चेक प्रार्थियों को जारी किये है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन दोनों को न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट पर गिरफ्तार किया गया है वही इनके खिलाफ ठगी के बड़े मामलों में  अभिमत प्राप्त कर न्यायालय की अनुमति से आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी टुटेजा दंपत्ति को आजाद हिंद एक्सप्रेस में राजनांदगांव दुर्ग के लिए सवार होने की मुखबिर सूचना पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

138 लोगों को बनाया ठगी का शिकार

इन दोनों को पुलिस कल कोर्ट में पेश करेगी बता दें कि नवजीत टुटेजा ने भाजपा के मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने सहित 138 लोगों को अपनी  ठगी का शिकार बनाया है नवजीत ने नलनीश से 65 लाख रुपए की ठगी की है  नलनीश ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी जिसके बाद शातिर ठग नवजीत टुटेजा की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से पुलिस जाल बिछा रही थी लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पा रही थी।