Loading...
अभी-अभी:

बीजापुरः 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ आज से, निकाली जा रही हेलमेट बाइक रैली

image

Jan 11, 2020

यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज 11 जनवरी को पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा यातायात कार्यालय से किया जाएगा। इसमें हेलमेट बाइक रैली निकाल सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन 17 जनवरी को यातायात कार्यालय में होगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन नियमित रूप से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आम नागरिकों अधिक से अधिक जानकारी देने सुनिश्चित किए जाएंगे।

सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण देकर यातायात से संबंधित का होगा प्रदर्शनी

इस दौरान सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण देकर यातायात से संबंधित प्रदर्शनी आम नागरिकों के लिए प्रारंभ की जाएगी। सातों दिन आम नागरिकों के अवलोकनार्थ के लिए यातायात खुली रहेगी। यातायात सप्ताह के दौरान प्रतिदिन स्कूलों एवं कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक दिखाया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन ट्रैफिक कार्ड बनाया जाएगा साथ ही प्रतिदिन शहर के अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। चौक चौराहों पर यातायात जवानों के साथ स्काउट गाइड व एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा ड्यूटी कर नियमों की जानकारी दी जाएगी।