Loading...
अभी-अभी:

कोटाः 11kv तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय मजदूर की मौत

image

Apr 3, 2019

डब्बू ठाकुर- 11kv तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय मजदूर की मौत, पुलिस और विधुत विभाग मौजूद, लेंटर ढलाई के दौरान हुवा हादसा।

ग्रामीण अंचल ग्राम खैरा में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते  40 वर्षीय मजदूर की लेंटर ढलाई के दौरान 11kv तार की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसकी मकान मालिक की सूचना पर रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। वहीं इस घटना की सूचना विद्युत विभाग को दिया गया। जहां पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं मृतक के परिजन मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के शव को नहीं उठाने दे रहे। जिसके चलते सुबह से पड़े हुए मृतक के शव को दोपहर 2 बजे के बाद परिजनों ने रतनपुर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को उठाने दिया है। फिलहाल रतनपुर पुलिस इस मामले में शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामनाथ साहू पिता लखनलाल साहू का पिछले साडे़ 3 महीने से ग्राम खैरा के आवास पारा मोहल्ला में मकान बन रहा है। जिसमें मृतक रवि राजपूत पिता हरि सिंह राजपूत उम्र 40 वर्षीय ग्राम खैरा का निवासी मजदूरी का कार्य करता है। उस दिन मंगलवार की सुबह 11 बजे लेंटर ढलाई के काम में लगा हुआ था। जिसके ऊपर से 11kv का तार गया हुआ था जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। जिसकी सूचना मकान मालिक ने रतनपुर पुलिस के साथ विद्युत विभाग चपोरा को दिया। पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। उनका कहना था कि तत्काल अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि मिलना चाहिए तभी वह मृतक के शव को उठाने देंगे। रतनपुर पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा समझाइस देने के बाद वे मान गए। तब रतनपुर पुलिस मकान मालिक के साथ परिजनों से पूछताछ कर पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों के पोस्टमार्टम पश्चात रतनपुर पुलिस अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मृतक के शव को सौंप दिया है।

दो बार विद्युत विभाग को लाइन काटने का आवेदन दिया था

वहीं इस मामले में विद्युत विभाग चपोरा भी अपनी कार्रवाई में जुटी है। इस दौरान उसने पाया कि मकान मालिक बगैर अनुमति के 11kv तार के नीचे आवास बना रहा था। जिसे कई बार उनके द्वारा मना किया गया है। लेकिन वह नहीं माना जिसके बाद ऐसी घटना घटी है। विद्युत विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद मृतक के परिजनों को उच्च अधिकारियों से चर्चा करने के बाद मुआवजा राशि भी दे सकती है। जिसके लिए वह आवश्यक दस्तावेज तैयार करना शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले में मकान मालिक का कहना है कि उसने फरवरी और मार्च में दो बार विद्युत विभाग को लाइन काटने का आवेदन दिया। लेकिन विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते ऐसी घटना घटी है। उसका कहना है कि यदि लाइट विद्युत विभाग ने काट दिया होता तो आज किसी की मौत नहीं हुई होती।

विद्युत विभाग के बगैर परमिशन के ग्रामीण कैसे 11kv तार के नीचे अपना आवास बना रहे

गांव में यह भी चर्चा है कि इसके पहले भी श्याम नाथ साहू के घर के पास ही एक दूसरे व्यक्ति के द्वारा भी आवास बनावाया जा रहा था। जिसके लेंटर के ऊपर से भी 11kv का तार गुजरा है। जिसके चपेट में ग्रामीण के आने के बाद बाल बाल बचा है। इस मामले में सवालिया निशान यह उठ रहा है कि विद्युत विभाग के बगैर परमिशन के ग्रामीण कैसे 11kv तार के नीचे अपना आवास बना रहे हैं। वहीं जनपद पंचायत कोटा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते 40 वर्षीय मजदूर की आज मौत हो गई है।