Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 427, अब तक सिर्फ एक मरीज की मौत

image

Jun 2, 2020

सत्या राजपूत : प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 45 नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में 427 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में अब 549 मामले सामने आये हैं।वहीं 121 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं, तो वहीं अभी तक एक मरीज की मौत हुई है। 

7 मरीज को किया डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में मिले 45 मरीजों में से बिलासपुर में 11, जशपुर में 9, बेमेतरा व रायगढ़ में 5-5, कोरबा में 4, रायपुर व धमतरी में 3-3, मुंगेली में 2, गरियाबंद और जगदलपुर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 7 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

तीनों कोरोना पॉजिटिव क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन
रायपुर में जो तीन मरीज पाए गए हैं, उनमें एक गुढ़ियारी, एक बिरगांव और एक न्यू राजेन्द्र नगर के निवासी है। वहीं रायगढ़ के धरमजयगढ़ में मिले तीनों पॉजिटिव क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन थे।