Loading...
अभी-अभी:

छोटी उम्र में बड़ी वीरता: सीएम साय ने साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि, वीर बाल रैली में दिखा उत्साह

image

Dec 20, 2025

छोटी उम्र में बड़ी वीरता: सीएम साय ने साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि, वीर बाल रैली में दिखा उत्साह

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित भव्य वीर बाल रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सिख इतिहास के नन्हे वीरों—साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह—की शहादत को याद कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया। रैली में हजारों स्कूली बच्चे, स्काउट-गाइड, एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जो आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति और साहस की भावना जगाने का प्रतीक बना।

साहिबजादों की अमर गाथा से प्रेरणा

मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह (9 वर्ष) और फतेह सिंह (6 वर्ष) ने इतनी कम उम्र में भी किसी दबाव के सामने नहीं झुके। उन्होंने अपनी आस्था और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया। यह वीरता की अनुपम मिसाल है, जो हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए याद दिलाया कि वर्ष 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया, ताकि यह गाथा हमेशा जीवंत रहे।

रैली का भव्य आयोजन

अल्पसंख्यक आयोग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मरीन ड्राइव से शुरू हुई रैली में साहसिक प्रदर्शनों, झांकियों और मार्च पास्ट ने सबका ध्यान खींचा। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। हजारों बच्चों की भागीदारी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कांग्रेस पर तीखा प्रहार और बांग्लादेश मुद्दा

कांग्रेस के सुशासन पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस अब मुद्दाविहीन हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में हार के बाद बौखलाहट में बेबुनियाद बातें कर रही है, जिनमें कोई दम नहीं। वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक बलिदान की याद दिलाता है, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम जगाने का संदेश भी देता है।

Report By:
Monika