Loading...
अभी-अभी:

DURG/बाल सुधार गृह से 9 अपचारी बालक फरार, बाउंड्री वॉल कूदकर भागे...

image

Jun 25, 2020

चंद्रकांत देवांगन : दुर्ग जिले के बाल सुधार गृह व विशेष गृह में बंद अपचारी बालकों के फरार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि, केयर टेकर के हाथ पैर बांधकर 9 अपचारी बालक फरार हो गए है। फरार बालकों में सजायाफ्ता बालक भी है। पुलिस फरार अपचारी बालकों की पतासाजी में जुट गई है।    

अपचारी बालकों ने बनाई फरार होने की योजना
दरअसल, बाल सुधार गृह में बन्द अपचारी बालकों ने भागने की योजना पहले ही बना ली थी। केयर टेकर को बंधक बनाकर उससे चाबी छीनी और पीछे बनी बाउंड्री वॉल को कूदकर भाग निकले। बालगृह में इस्तेमाल करने वाले गद्दों को एक के ऊपर एक रख कर खिड़की तक रखा और दीवार कूदकर भागने में कामयाब हो गए। 
दीवार कूदकर 9 बालकों के फरार होने की सूचना के बाद 4 बालकों को घटना के कुछ समय में ही पकड़ लिया गया था। वहीं 2 बालक वापस सुधार गृह आये लेकिन शेष 3 बालकों की पतासाजी की जा रही है। बता दें कि, फरार हुए बालकों में हत्या,मारपीट व चोरी के अपराध के आरोपी है, तो वहीं बाकी आदतन चोरी के आरोप में सुधार गृह में कई महीनों से बन्द थे। बालकों के फरार होने की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद से ही पुलिस अपचारी बालकों की पतासाजी में जुट गई है। 

नगर पुलिस अधीक्षक का क्या है कहना?
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला का कहना है कि, बाल सुधार गृह से 9 अपचारी बालक भागने की सूचना मिलते ही सभी की पतासाजी की जा रही है। फरार अपचारी बालको में से 6 लोग वापस आ चुके हैं। शेष 3 बालकों को खोजने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर अपचारी बालकों की पतासाजी की जा रही है।