Loading...
अभी-अभी:

ब्लास्ट की चपेट में आने से एक 10 साल के मासूम की मौके पर मौत, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल

image

Feb 25, 2019

आशुतोष तिवारी- जगदलपुर शहर से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित देउरगांव में कल सुबह एक ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से एक 10 साल के मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि घर में ही मौजूद शिव मंदिर के परिसर में यह चारों लोग साफ सफाई कर रहे थे। तभी एक ब्लास्ट हुआ, ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक बच्चे ने दम तोड़ दिया और 3 लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज जारी है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ब्लास्ट के पीछे कौन है, इसकी जांच पुलिस कर रही है, लेकिन क्षेत्रीय विधायक का कहना है कि ब्लास्ट बड़ा था नक्सली ने किया है या किसी ने यह साजिश की इस बात का पता, जांच के बाद ही चल पाएगा। शहर से इतने करीब ब्लास्ट होने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पीछे की साजिश की जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि शिवरात्रि को देखते हुए घर के प्रांगण में ही मौजूद शिव मंदिर के परिसर में एक ही परिवार के 4 सदस्य साफ सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि पूरे गांव के ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए। ब्लास्ट के धमाके से घर की एक खिड़की की कांच भी बुरी तरह से फूट गई। वहीं ब्लास्ट के छर्रे घरों के साथ वहीं पर बंधे पशुओं को भी लगे। इधर मौके पर पहुंचे चित्रकोट के विधायक ने कहा कि यह ब्लास्ट कैसे हुआ और इसके पीछे किसकी साजिश है इसकी पूरी जांच पुलिस को करने कहा गया है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में क्रेशर खदानें भी है, जहां एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह एक्सप्लोसिव यहां कैसे पहुंची इसकी भी जांच पुलिस कर रही है। विधायक ने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं सरकार से मुआवजा की मांग भी करने की बात विधायक दीपक बैज ने कही है।