Loading...
अभी-अभी:

गोदामों से गेहूं चोरी व बकरी की चोरियों की बढ़ती वारदातों पर पुलिस का शिकंजा, आरोपी गिरफ्तार

image

Feb 25, 2019

राजू पटेल- कसरावद में पिछले कुछ महीनों में सोसायटी सहित व्यापारियों के अनाज गोदाम में गेहूं चोरी और बड़ी संख्या में बकरी चोरी की तीन बड़ी घटनाएं हुई थीं। उक्त घटना के बाद से पुलिस प्रशासन लगातार बदमाशों की खोजबीन में जुटी थी। सहकारी समितियों के गोदामों से गेहूं चोरी व बकरी की चोरियों की बढ़ती वारदातों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए आरोपियों को धर दबोचा। उक्त मामलों में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन चोरों सहित चोरी का माल खरीदने वाले तीन व्यापारियों को भी पुलिस ने पकड़ा। जिसमें चोरी के आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।

पुलिस टीम द्वारा प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर धरे गये आरोपी

रविवार को एसडीओपी हेमन्त चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले कुछ महीनों में थाना कसरावद क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हुई थी। ग्राम ओझरा की सेवा सहकारी संस्था से ताला तोड़कर गेहूं चोरी की रिपोर्ट, ढालखेड़ा के जालनपुर के बाड़े का ताला तोड़कर 21 बकरी चोरी सहित, कसरावद के एक व्यापारी के गोदाम का ताला तोड़कर 21 कुंटल गेहूं चोरी के मामले दर्ज हुए थे। साथ ही खरगोन सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी शासकीय सेवा सहकारी संस्थाओं के गोदामों के ताला तोड़कर शासकीय उचित मूल्य पर बेचे जाने वाले गेहूं सहित अन्य सामग्री चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरती। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय प्रतापसिंह के निर्देशन में एसडीओपी मलेश्वर हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में थाना कसरावद के थाना प्रभारी संजय द्विवेदी द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर 21 फरवरी को आरोपी दिलीप पिता हीरालाल पाटीदार, उम्र 28 वर्ष निवासी पीपलगोन, आरोपी मनोहर पिता मढ़िया भील, 26 साल व सेन पिता पेमा भील, 28 वर्ष निवासी सादडबन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वहीं चोरी का एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने आरोपी दिलीप का वाहन छोटा हाथी से फरार आरोपी धर्मेंद्र पिता मढ़िया भील के साथ मिलकर रात्रि में चोरी की वारदात करना कबूल किया। वहीं गेहूं जब्त भी किया गया। वहीं पुलिस ने चोरी का अनाज खरीदने वाले व्यापारी सुरेश दगड़ू राठौड़ निवासी पिपलगोन व शैलेंद्र लक्ष्मण राजपूत निवासी सेल्दा सहित बकरी खरीदने वाले व्यापारी जुबेर पिता फरीद कुरैशी निवासी गुजरी को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि चोरी में पकड़े गए आरोपियों ने बलकवाड़ा थाना, गोगावां, भीकनगांव व बेड़िया थाना क्षेत्रों में भी अनाज चोरी और बकरी चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है।