Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी के एक बाबा का पहनावा बना आकर्षण का केन्द्र, जमकर हो रही सियासत

image

Jul 6, 2018

विधानसभा में कल बीजेपी के एक बाबा के पहुंचने के बाद से ही जमकर सियासत हो रही है अपने अलग तरह के पहनावे से सबके आकर्षण के केन्द्र रहे बाबा की ओर से दिए गए बयान के बाद सियासत और गरमा गई है बाबा ने कहा था कि वे चौथी बार रमन सरकार बनाने विधानसभा को बांधने आए हैं बाबा के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को सदन के भीतर उठाया तो सत्ता पक्ष की ओर से जवाब में कहा बाबा हमारे दल के हैं।
जी हां बाबा जांजगीर जिले में भाजपा के कार्यकर्ता हैं बाबा का नाम है रामलाल कश्यप बाबा की पहचान विधानसभा अध्यक्ष से लेकर मंत्रियों तक है लेकिन इस बाबा की चर्चा इसलिए हो रही क्योंकि इन्होंने विधानसभा को बांधने की बात कह दी है इन्होंने यह कहकर सबकों चौंका दिया है कि वे चौथी बार रमन सरकार बनाने विधानसभा को बांधने आए हैं।

लेकिन अपने अलग तरह के पहनावे से सबके आकर्षण के केन्द्र रहे बाबा की ओर से दिए गए बयान के बाद सियासत और गरमा गई है बाबा ने कहा था कि वे चौथी बार रमन सरकार बनाने विधानसभा को बांधने आए हैं बाबा के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को सदन के भीतर उठाया था कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव जीतने अब बीजेपी तांत्रिक और बाबाओं का सहारा ले रही है।

हालांकि इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने विपक्ष को जबाव देते हुए कहा कि हम किसी बाबा से नहीं जनता के विश्वास से चौथी और पांचवीं बार सरकार बनाएंगे बाबा के वेशभूषा पर मत जाइए उनकी विचारधारा बीजेपी से मिली हुई है मंत्री चंद्राकर ने कहा कि जनता बीजेपी पर विश्वास जता उसे जीताती रही है बीते तीन चुनाव में जनता पूर्ण विश्वास के बीजेपी के साथ है चौथी बार भी जनता विश्वास के साथ बीजेपी की सरकार बनाएंगी तो मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा में 90 बाबा बैठें हैं।

चुनाव से पहले अब नेताओं को बाबाओं की जरूरत होने लगी है ये और बात है कि कांग्रेस के पास पहले से एक बाबा टीएस सिंहदेव है लेकिन बीजेपी के पास भी अब एक बाबा रामलाल आ गए हैं. ऐसे में जिस जनता पर भरोसे की बात बीजेपी कह रही है उससे जनता के विश्वास पहले बाबा के सहारे की जरूरत हो रही है।