Loading...
अभी-अभी:

राजनंदगांवः इंदामरा क्षेत्र में स्थित एबीस-ग्रुप के साल्वेन्ट प्लांट में लगी भीषण आग

image

Jun 24, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनंदगांव के ग्राम इंदामरा क्षेत्र में स्थित एबीस-ग्रुप के साल्वेन्ट प्लांट में तड़के भीषण आगजनी हो गई। इस आगजनी से फैक्ट्री प्रबंधन को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद राजनांदगांव सहित दुर्ग भिलाई की दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। राजनांदगांव शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम इंदामरा स्थित एबीस-ग्रुप के सॉल्वेंट प्लांट में शनिवार के तड़के लगभग 3 बजे भीषण आग की लपटें उठती दिखाई दी।  आनन-फानन में प्लांट में मौजूद मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन को को सूचित किया इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।

आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान होने की आशंका

सूचना के आधार पर राजनांदगांव, दुर्ग, खैरागढ़, डोंगरगढ़ सहित भिलाई की दमकल वाहनों के जरिए आग पर काबू पाया गया। आगजनी किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है, लेकिन इस आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई गई है। एबीस ग्रुप के साल्वेन्ट प्लांट में हुई इस आगजनी की घटना में अफरातफरी की स्थिति मच गई थी। लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एबीस-ग्रुप के रिफाइनरी सेक्शन में चिंगारी उठती दिखाई दी थी, जो पलभर में ही आग की लपटों में बदल गई। इस आगजनी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।