Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली में कुत्तों के ​हमले से 3 हिरणों की मौत, वन विभाग मौन

image

Jun 24, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली में कुत्तों के हमले से 3 हिरणों की मौत हो गई है। असुरक्षा व पानी की व्यवस्था नहीं होने के चलते सप्ताह भर में अब तक आधा दर्जन हिरणों की यहाँ मौत हो चुकी है। इसके बाद भी वन विभाग इसको लेकर गंभीर नजर नहीं है। मामला मुंगेली जिले के पथरिया स्थित बगबुड़वा गांव का है। बता दें कि इस गांव के खेतों में सालों से सैकड़ों हिरण रहवास करते है बताया जा रहा है कि काफी साल पहले कानन पेंडारी से भागकर कुछ हिरण यहां पहुंचे थे जिसके बाद साल दर साल यहां हिरणों की संख्या बढ़ती गई।

मगर वन विभाग की ओर से वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में अब तक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है। यही वजह है कि यहाँ हिरणों के लिए गर्मी से बचाव,पानी की व्यवस्था सहित सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते लगातार हिरणों की मौते हो रही है। हिरणों की मौतों का जो सिलसिला है वह इस कदर बढ़ता जा रहा है कि सप्ताह भर के भीतर ही आधा दर्जन हिरणों की मौत हो चुकी है। जिनमें से एक मादा व दो बच्चों की आज ही कुत्तों के हमले के कारण मौत हुई। जिससे यह स्पष्ट है कि यहां वन्यजीवों के संरक्षण व सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। वहीं इस मामले में वन विभाग के डीएफओ कुछ इस तरह की दलील दे रहे है।