Loading...
अभी-अभी:

11 केवी के हाईटेंशन तार टूट जाने की वजह से कॉलोनी के सभी घरों के मीटर में लगी आग

image

Nov 25, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी के क्रिस्चियन कॉलोनी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल क्रिस्चियन कॉलोनी के डॉ. सलीम नर्सिंग के पास 11 केवी के हाईटेंशन तार टूट जाने की वजह से कॉलोनी के सभी घरों के मीटर में आग लग गई। आग लगने से घरों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह क्रिस्चियन कॉलोनी में स्थित एक खंभे का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। घरों के लगे मीटर और तार में अचानक आग गई, घर वाले कुछ समझ नहीं सके। जब एक-एक कर सभी के मीटर जलने लगे तब सभी को इस बात का पता लगा कि हाईटेंशन तार टूटने की वजह से यह आग लगी है।

जब तक आग पर काबू पाया गया, लोगों के घरों की वायरिंग पूरी तरह जल गई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी देर तक कोई भी विद्युत विभाग का अमला नहीं पहुंच पाया था। जिससे विभाग की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है बता दें कि हाईटेंशन तार टूटने से बड़ी दुघर्टना की आशंका बनी रहती है।