Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद मतगणना का इंतजार

image

Nov 25, 2018

रामेश्वर मरकाम - विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद अब आगामी 11 दिसंबर को मतगणना का इंतजार रह गया है तब तक के लिए सभी ईवीएम मशीनो को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है धमतरी चुनाव आयोग ने लाईवलीहुड कालेज की नई नवेली बिल्डिंग में स्ट्रांग रूम बनाया है जहां धमतरी कुरूद और सिहावा विधानसभा के ईवीएम सील कमरो में रखे गए है आटोमेटिक हथियारो से लैस जवान आठो पहर कड़ा पहरा दे रहे है जिनके बिना इजाजत के परिंदा भी पर नहीं मार सकता हर कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाया गए है।

लेकिन कुरूद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम चंद्राकर को इस सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है उन्होने इस पहरे के उपर भी अपना निजी पहरा लगवा रखा है इसके लिए नीलम ने बकायदा निर्वाचन आयोग से अनुमति भी ले रखी है जिसके तहत चार आदमी लगातार लाईवलीहुड कालेज के बाहर पहरे पर पहरा रखेंगे नीलम के मुताबिक केंद्र और राज्य में सत्ता पर बैठी भाजपा ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करवा सकती है आपको बता दें कि नीलम चंद्राकर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए थे और कुरूद से मंत्री अजय चंद्राकर को निर्दलीय टक्कर दिया था।