Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः सावन में तातापानी में लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

image

Jul 23, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर जिले के तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव के मंदिर में दर्शन कर जल चढ़ाने बड़ी संख्या में कांवड़ियें अपनी यात्रा शुरू हो चुके हैं। इस कांवड़ यात्रा में सामरी विधायक चिंतामणि महराज एवम जिला कलेक्टर अपने परिवार वाले के साथ शामिल हुए। बलरामपुर जिला बनने के बाद यह पहली बार कावड़ यात्रा निकाला गया है। हजारों की संख्या में कांवड़ियें भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैंl  इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और बच्चे शामिल हैंl तपेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में 12 ज्योतिर्लिंग एवं भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा स्थित हैl यहाँ हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से सावन के पावन महीने पर कावड़ यात्रा की शुरुआत की गई। सावन माह में पड़ने वाले चार पवित्र सावन सोमवार के अवसर पर यात्रा निर्धारित की गई है। जहां जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से जगह-जगह पर स्टाल लगाकर कांवरियों की जलपान की व्यवस्था की गई है।

सामरी विधानसभा विधायक चिंतामणि महाराज ने तपेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक

कावड़ यात्रा में शामिल सामरी विधानसभा विधायक चिंतामणि महाराज ने तपेश्वर महादेव मंदिर में जाकर जल अभिषेक किया और जिला प्रशासन के द्वारा लिए गए निर्णय को सराहा और कहा कि यह आस्था का केंद्र है, जहां उन्होंने जलाभिषेक कर क्षेत्र में एवं जिले की विकास की कामना की। जिला प्रशासन की इस निर्णय को स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल दिख रहा है। बढ़ती धूप में भी लोगों का उत्साह कम नहीं दिख रहा है। लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा ही जा रही है। भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर तपेश्वर महादेव मंदिर तातापानी पूजा अर्चना पहुंचे। इसके लिए जिला प्रशासन ने रामानुजगंज से आने वाले कांवरियों के लिए जल उठाने की व्यवस्था रामानुजगंज स्थित महामाया मंदिर के कनहर नदी से की गई है। वहीं बलरामपुर की ओर से जाने वाले कांवरियों की यात्रा में शामिल जल उठाने की व्यवस्था बलरामपुर स्थित शिवगढ़ी मंदिर के पास चना नदी से की गई है।

इस बार सावन महीने में मेले का आयोजन किया गया

तातापानी पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है l पहले यहां केवल मकर संक्रांति के अवसर पर ही भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से इस बार सावन महीने में मेले का आयोजन किया गया है lतपेश्वर मंदिर कई पौराणिक आस्थाओ से जुड़ा हुआ है। तातापानी परिसर में स्थित गर्म जलकुंड है जिसमें नहाने से चर्म रोग जैसे असाध्य  बीमारियां जड़ से ठीक हो जाती हैं वही मंदिर परिसर में कई सौ साल पुरानी मूर्तियां भी देखने को मिलती है।