Loading...
अभी-अभी:

बड़नगरः कीटनाशक दवाई दुकान पर एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई

image

Jul 23, 2019

विजय नीमा- बड़नगर तहसील ग्राम भाट पचलाना कीटनाशक दवा व्यापारियों द्वारा अवैधानिक एवं अमानक स्तर की कीटनाशक दवाइयों का विक्रय किए जाने पर जिला कलेक्टर ने की कार्यवाई। उनके निर्देश पर एसडीएम एकता जायसवाल ने तीन कीटनाशक दवा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, तीन कीटनाशक दवाइयों से भरे गोदामों को एवं दो दुकानों को सील कर दिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिससे यहां के कीटनाशक दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई दवा विक्रेता दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए।

किसानों ने दी थी अमानक एवं अप्रमाणित कीटनाशक दवाइयों एवं खाद बीज की बिक्री की जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यहां के कीटनाशक दवाई विक्रेताओं द्वारा अमानक एवं अप्रमाणित कीटनाशक दवाइयों एवं खाद बीज की बिक्री धडाके की जा रही है। इसकी जानकारी किसानों द्वारा सरपंच को देने पर यहां के सरपंच दीपक रुनवाल द्वारा गत दिवस 3 कीटनाशक दवाई दुकाने स्वास्तिक एग्रो एजेंसी, सुविधा किसान बाजार एवं राजश्री एग्रो एजेंसी को पंचायत अधिनियम के तहत अपने अधिकारों का उपयोग कर दुकानें सील कर, संबंधित अधिकारियों को दवा व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी।

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने भाट पचलाना पहुंचकर उक्त दुकानों की जांच की

जिस पर उज्जैन जिला कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर बड़नगर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एकता जायसवाल ने भाट पचलाना पहुंचकर उक्त दुकानों की जांच की गई। जिसमें कई दुकानदारों के पास वर्तमान 2019 के लाइसेंस तक नहीं मिले। कुछ दुकानदारों के पास एक्सपायर दिनांक की दवाइयां मिली, जिसे जब्त की गई। अवैधानिक रूप से भरे सुविधा किसान बाजार के तीन गोडाउन सील किया गया एवं दो दवा दुकानों को भी सील कर कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच कर कीटनाशक दवाई विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं यहां पर शेष 14 और अन्य कीटनाशक दवाइयों की दुकानें संचालित की जा रही हैं, उनकी भी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम एकता जयसवाल द्वारा कृषि अधिकारियों को दिए गए हैं।