Loading...
अभी-अभी:

रीवाः रीवा लाई जा रही एंबुलेंस में लोड गांजा की बड़ी खेप जब्त

image

Jul 23, 2019

धीरेन्द्र तिवारी- एंबुलेंस में लोड कर छत्तीसगढ़ से रीवा लाई जा रही गांजा की बड़ी खेप को डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस डीआरआई विभाग ने जोगनिहाई टोल प्लाजा के समीप पकड़ा। सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाही की गई। हालांकि कार्यवाही करने वाली टीम अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि कार्यवाही के दौरान 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही डेढ़ क्विंटल के लगभग गांजा गाडी में हो सकता है। डीआरआई डिपार्टमेंट  आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

मुखबिरों की सूचना पर पुलिस इन्हें पकड़ने में की कामयाब हासिल

नशे के कारोबारियों द्वारा कुन्टलों गांजा रीवा व आस पास के क्षेत्रो में सप्लाई किया जाता है पुलिस की चौकसी को देख अब गांजा कारोबारी नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस की आँखों में धुल झोंकर गांजा सप्लाई कर रहे हैं लेकिन मुखबिरों की सटीक सूचना से पुलिस इन्हें पकड़ने में कामयाब हो जाती है। फिर भी इनके हौसले टूटते नहीं और निरंतर ये अपने कारोबार में लगे रहते हैं। अस्पताल तक मरीज पहुंचाने वाले एम्बुलेंस को भी इन नशे के कारोबारियों ने नहीं बक्सा और उसमे गांजा लोडकर तय जगह पहुंचाने निकल पड़े, लेकिन रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत जोगिनहाई टोल प्लाजा में वाहनों की जांच कर रही रेवन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इन्हें धर दबोचा।

कार्यवाही कर रही टीम ने मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना रखी

कार्यवाही कर रही टीम ने मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना रखी है और कार्यवाही को लेकर किसी भी तरह से बात करने को तैयार नहीं है। हालाँकि माना जा रहा है कि एम्बुलेंस में एक कुंटल से ज्यादा का गांजा  रखा हुआ है और टीम ने करीब 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं रीवा एसपी आबिद खान ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस डीआरआई विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। पुलिस की सहायता मांगी गई थी जो उनके द्वारा उपलब्ध करा दी गई थी। कार्यवाही से पुलिस का सम्बन्ध नहीं है और न ही कोई जानकारी है।